टनकपुर : व्यापार कर विभाग ने फर्म स्वामी से वसूला 3.97 लाख का जुर्माना
टनकपुर। भारत-नेपाल के बीच होने वाले कारोबार में व्यापार कर चोरी के पकड़े गए मामले में विभाग ने 3.97 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें लिप्त फर्म से जुर्माना वसूलने के बाद ट्रक और सामान छोड़ दिया है। कर चोरी को गंभीरता से लेते हुए सचल दल को नियमित चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।
व्यापार कर विभाग के सचल दल ने सोमवार शाम बनबसा में चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़कर भारत-नेपाल के बीच सामानों के आयात-निर्यात में व्यापार कर की चोरी के खेल का खुलासा किया। बताया गया कि ट्रक में लदे सामान की जांच हुई तो ज्यादातर सामान ऐसा था जिसका व्यापार कर अदा नहीं किया गया था। सचल दल के सहायक आयुक्त अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़ा गया सामान बनबसा के गर्ग इंटरप्राइजेज फर्म का था। कर चोरी का आकलन कर फर्म स्वामी से 3.97 लाख रुपये का जुर्माना वसूलने के बाद ट्रक और सामान को छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल के बीच कारोबार में कर चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं जिस पर अंकुश लगाने के लिए सचल दल को नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि बनबसा सीमा के रास्ते भारत-नेपाल के बीच रोजाना बड़ी मात्रा में सामान का आयात-निर्यात होता है। सूत्रों के मुताबिक वैधानिक कारोबार की आड़ में कई कारोबारी और ट्रांसपोर्टर व्यापार कर की चोरी से सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं।