टनकपुर : बिजली चोरी करने पर तीन के खिलाफ मुकदमा
टनकपुर/चम्पावत। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ऊर्जा निगम ने सख्त रवैया अपनाते हुए कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। ऊर्जा निगम और विजिलेंस की टीम ने 4 दिसंबर को नगर के वार्ड नंबर 9 घसियारामंडी में छापेमारी कर 3 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा था। अब तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकरिया ने बताया है कि टनकपुर सहित जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। आरोप है कि घसियारामंडी के रामदेव कश्यप, वेद राम व पंकज को टीम ने बिजली चोरी करते पकड़ा था। तीनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

