जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : सीडीओ ने लिया सरस मेले की तैयारियों का जायजा, बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रविवार से यहां आयोजित होने जा रहे दस दिवसीय सरस आजीविका मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत ने तैयारियों जायजा लिया। साथ ही आयोजन स्थल का निरिक्षण किया। मेला स्थल पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मेले का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल में बैठक की। उन्होंने मेले में आयोजित तमाम कार्यक्रमों, व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सरस मेले को लेकर सफलतापूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक तैयार टैंट, साउंड, पेयजल, विद्युत, सफाई, स्टालों के आवंटन, आवास, भोजन और सुरक्षा के साथ ही मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसके पंत, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, एसडीओ विद्युत विकास भारती, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, नगरपालिका के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी आदि उपस्थित रहे।