जनपद चम्पावत

टनकपुर- चम्पावत एनएच # चार दिन में हटाया गया 175 मीटर मलवा, आज हटाया जा सकता है शेष मलवा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर- चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) को खोलने का प्रयास चौथे दिन गुरुवार को भी पूरा नहीं हो सका। चार मशीनों से दिनभर काम जारी रहने के बाद भी स्वांला के पास 60 मीटर में से 35 मीटर मलबा ही हटाया जा सका। आपदा नियंत्रण विभाग ने मौसम ठीक रहने और पत्थर नहीं गिरने की दशा में आज शुक्रवार शाम तक सड़क खुलने की संभावना जताई है। सोमवार सुबह स्वांला मंदिर के पास पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया। 200 मीटर के क्षेत्र में दरकी पहाड़ी से गुरुवार शाम तक 175 मीटर हिस्से से मलबे को हटाया जा चुका है। डीएम विनीत तोमर का कहना है कि मौसम बिगड़ने और बीच-बीच में मलबा गिरने से अधिक वक्त लग रहा है। अब तक की प्रगति को देखते हुए शुक्रवार शाम तक सड़क खुलने की संभावना है। टनकपुर और चम्पावत के बीच वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोकी गई है। इस मार्ग पर रीठा साहिब-सूखीढांग होते हुए वाहनों का आवागमन हो रहा है। इसमें यात्रियों को 75 किमी के बजाय 135 किमी दूरी तय करनी पड़ रही है।

Ad