जनपद चम्पावतनवीनतम

रविवार को दिनभर बंद रहा टनकपुर-चम्पावत एनएच, रात्रि में यातायात पूर्णरूप से प्रतिबंधित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लगातार हो रही बारिश के कारण रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 टनकपुर-चम्पावत-घाट विभिन्न स्थानों पर बंद रहा। जिस कारण पूरे दिन सुरक्षा की दृष्टिगत मार्ग में यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहा। मार्ग को खोले जाने का कार्य लगातार जारी रखा गया। अधिकांश स्थानों में मार्ग को खोल दिया गया। एक स्थान जो स्वाला-अमोड़ी के मध्य किलोमीटर 100 में स्थित है, वहां पर पहाड़ी से लगातार मलवा पत्थर आने के कारण बार बार बन्द हो जा रहा है। वहां पर से मलवा हटाने का कार्य लगातार जारी है। बन्द मार्गो को खोले जाने के लिए मशीनों व मैनपॉवर को लगाया गया है। एनएच के अधिकारी स्वयं भी मौके पर मौजूद रहे। लगातार मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है। जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से यह मार्ग रात्रि में भी यातायात हेतु पूर्ण रूप से बंद रहेगा।