जगह जगह मलवा पत्थर गिरने के चलते टनकपुर-चम्पावत एनएच को यातायात के लिए बंद किया गया
चम्पावत। जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 पर बनलेख-धौंन-स्वाला के मध्य किलोमीटर 112 व 106 में जो मलवा आया था, उसे हटा कर मार्ग को यातायात के लिए खोला गया। वो भी हल्के वाहनों के लिए। कुछ समय बाद फिर से मलवा गिरने लग गया। किलोमीटर 112, 106, 100 व अन्य जगहों पर लगातार पत्थर व मलवा गिरने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से एनएच 09 को बनलेख से टनकपुर तक यातायात के लिए पुनः बन्द कर दिया गया है। एनएच की ओर से सभी संवेदनशील स्थानों में मैनपॉवर व मशीनों को तैनात कर मार्ग को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने सभी मशीन ऑपरेटर व कार्मिक मजदूरों आदि को स्वयं की पूरी सुरक्षा रखते हुए कार्य करने को कहा है। वहीं मोकोट के पास मार्ग खुल गया है। अब लोहाघाट से घाट तक मार्ग सिर्फ सिगदा पोष्ट ऑफिस के पास बन्द है। उधर, पाटी में पाटी-भुमवाड़ी मोटर मार्ग भी एक जगह पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।