टनकपुर # चिटफंड घोटाले की आरोपी महिला मुरादाबाद से गिरफ्तार


टनकपुर। क्षेत्र के लोगों का लाखों रुपया लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी से जुड़ी एक और आरोपी महिला को पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। घोटाले के तीन आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे जा चुके हैं। पुलिस अब मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। जनहित निधि लिमिटेड चिटफंड कंपनी की एक शाखा 2015 में पीलीभीत चुंगी के समीप खुली। शाखा खुलने के बाद कंपनी के निदेशकों ने स्थानीय एजेंट के माध्यम से करीब 300 लोगों को निवेश करवाया। लेकिन कुछ समय पहले जब लोगों ने अपनी जमा की पूंजी को एजेंट के माध्यम से मांगा तो कंपनी पैसा देने की बात कह टालने लगी। जिसके बाद स्थानीय एजेंट पार्वती कलौनी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कंपनी के चेयरमैन अजय यादव समेत कुल छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। लोहाघाट में भी कई लोगों से कंपनी धोखाधड़ी कर चुकी है। मामले में कुछ दिन पूर्व आरोपी निदेशक ममता यादव, रवीश कुमार और निगम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद शनिवार देर रात यूपी के मुरादाबाद से घोटाले की एक और आरोपी सरिता केसरवानी पत्नी मेहुल बंसल को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ के जरिए फरार चल रहे दो लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि अब तक चार लोगों की मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है। दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है।



