चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : धीरज का 29 दिन बाद भी नहीं लग सका सुराग, क्षेत्र के लोगों ने सीएम को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र के दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित पूर्णानंद जोशी के पौत्र और राज्य आंदोलनकारी गणेश दत्त जोशी के पुत्र धीरज जोशी का 28 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। काफी खोजबीन के बाद भी धीरज का पता न लगने से उनके परिजनों के साथ क्षेत्र के लोग भी खासे परेशान हैं। उन्होंने सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर

लापता छात्र धीरज जोशी।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व तमाम अन्य लोगों ने सीएम कैंप कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्यमंत्री से गुहार की गई है कि वह अपने स्तर से इस मामले में उचित स्तर पर कार्यवाही करें। जिससे धीरज की खोजबीन की कार्यवाही में तेजी आ सके। मालूम हो कि नगर से लगे ग्राम विचई निवासी राज्य आंदोलनकारी और जनपद उधम सिंह नगर के प्रतापपुर इंटर कॉलेज में वरिष्ठ लिपिक गणेश दत्त जोशी का पुत्र धीरज जोशी 1 अप्रैल को घर से अचानक गायब हो गया। 15 वर्षीय धीरज केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी में नवी कक्षा का छात्र है। वहीं ज्ञापन भेजने वालों में मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश चंद्र भट्ट, हरित सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट, गणेश दत्त जोशी, मोहम्मद उजैर अहमद अंसारी, पुष्कर दत्त जोशी, गिरीश उप्रेती, बसंत सिंह, त्रिलोक चन्द आदि लोग मौजूद रहे।

Ad