चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित की गईं स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत शारदा वन क्षेत्र के अन्तर्गत ककराली स्थित नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य के रिसेप्सन सैन्टर में ‘सह- अस्तित्व के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण’ थीम पर आधारित विद्यालयी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत व पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज पूरन चंद्र जोशी ने की। चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राधे-हरि राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, दयानन्द इण्टर कॉलेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमबाग, विजन पब्लिक स्कूल, विवेकानन्द विद्या मन्दिर, ब्लू मॉउंटेन पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल, नन्दा कान्वेन्ट पब्लिक स्कूल, एमडीएम पब्लिक स्कूल एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तिया के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में विवेकानन्द विद्या मन्दिर की दिव्यांशी बिष्ट प्रथम, सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल की अंशिका द्वितीय व जीजीआईसी टनकपुर की दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में जीजीआईसी टनकपुर की कनक गंगवार ने प्रथम, जीजीआईसी की ही सुखी सक्सेना ने द्वितीय व जीजीआईसी टनकपुर की चंपल मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजन पब्लिक स्कूल ने प्रथम, जीजीआईसी टनकपुर ने द्वितीय स्थान तथा विवेकानन्द विद्या मन्दिर ने तृतीय स्थान तथा जूनियर वर्ग में सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, एमडीएम स्कूल ने द्वितीय व विवेकानन्द विद्या मन्दिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताएं वन क्षेत्राधिकारी बूम गुलजार हुसैन की देखरेख में संपन्न हुईं। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि शिवराज सिंह कठायत द्वारा जीवों के संरक्षण एवं पारिस्थितिकीय तन्त्र में वन्य जीवों के महत्व पर विचार व्यक्त किए गए। उन्होंने वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कार्य करने का आह्वान किया। संचालन रेंजर पूरन चंद्र जोशी ने किया। उन्होंने सभी का आभार भी जताया। कार्यक्रम में धर्मानन्द पांडेय, दीपा देवी अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण समिति टनकपुर, सिम्मी कोहली उपाध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण समिति टनकपुर, हरिओम जेठी क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूरन मेहरा महांमत्री भाजपा चम्पावत, सौरभ कल्खुडिया नेचर गाईड, विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकायें शीला जोहर, विमला खडायर, संदीप कुमार, आकांशा राय, एकता अग्रवाल, ललिता जोशी, नेहा नेगी, केसर बिष्ट, अलका सिंह, रूचि पाण्डे, नन्द किशोर, स्वास्तिक भट्ट, देव सिंह आदि उपस्थित रहे।