टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : चौथे दिन बैराज में उतराता मिला पीलीभीत के युवक का शव

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर (चम्पावत)। गंगा दशहरा पर्व पर स्नान करते समय शारदा नदी में डूबे युवक का शव मिल गया है। बुधवार की दोपहर शारदा बैराज के पास शव उतराता मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

गंगा दशहरा पर्व पर पीलीभीत से साथियों के साथ बूम घाट के समीप काकड़ी घाट के पास शारदा नदी में स्नान करते समय पीलीभीत के मोहल्ला खकरा, बर्फ वाली गली निवासी हर्ष राठौर (27) पुत्र राम अवतार राठौर डूब गया था। साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद से ही उसकी तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस के गोताखोर लगे थे। घटना के चौथे दिन बुधवार को एक बार फिर बूम से लेकर शारदा बैराज तक नदी में तलाशी अभियान चलाया गया। बूम पुलिस चौकी इंचार्ज दिलवर सिंह भंडारी ने बताया कि दोपहर बाद घटनास्थल से करीब 12 किमी दूर शारदा बैराज के पास नदी में शव तैरता मिला। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस बीच शोकाकुल परिजन जीजा सूरज राठौर, मुदित भारती समेत अनेक लोग मौजूद रहे। शव एसडीआरएफ टीम के सर्च ऑपरेशन में मिला है। टीम में बूम चौकी इंचार्ज दिलबर सिंह भंडारी, एसआई मनीष भाकुनी, हेड कॉन्स्टेबल प्रवेशन गरकोटी, कृष्णा, नरेंद्र, प्रदीप मेहता, सुरेश मेहरा सहित आदि शामिल रहे।