टनकपुर # नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

टनकपुर। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाए जाने की मांग की है। जिला प्रभारी दीपक चंद्र भट्ट के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में आप कार्यकर्ताओं ने कहा है कि नगर क्षेत्र के समेत ही आसपास के गांवों में स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री तेजी से हो रही है। जिससे युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है। नशे की चपेट में आने से युवा अक्सर वारदात को भी अंजाम देते हैं। इससे महिलाओं व बच्चों में असुरक्षा का माहौल है। क्षेत्र का माहौल दिनों दिन खराब होता जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में बसंती देवी, गुड्डी देवी, पूजा देवी, शोभा देवी, हीरा देवी, बीना देवी, आशा देवी, गोविंद देवी, ममता देवी आदि शामिल रहीं।
