टनकपुर # अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग
टनकपुर। क्षेत्र के खनन व्यवसायियों ने चल्थी से हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है चल्थी नदी से अवैध रूप से लाई जा रही खनन सामग्री टनकपुर क्रेसरों में ले जाई जा रही है। जबकि स्टॉक से खननं सामग्री नही उठाई जा रही। उन्होंने अवैध खनन सामग्री के स्टॉंकों की जांच कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एसडीएम हिमांशु कफलतिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों खनन व्यवसायी जगदीश चंद, शावेज हुसैन, दीपक पचौली, दिनेश चंद, शुभम बिष्ट, नवीन बिष्ट, शंकर पाल, जगदीश सिंह, अशोक मुरारी, शहादत, शकील, माजिद हुसैन, समीर अहमद, पीएस बिष्ट, किशन चंद, दीपक चंद शामिल रहे।
