चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : छात्र अमोस की संदिग्ध मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। इसाई समाज ने टनकपुर नगर की विष्णुपुरी कालोनी के नाबालिग छात्र अमोस मैसी की संदिग्ध मौत की जांच निष्पक्ष तरीके से और तेजी से किए जाने की मांग की है। समाज के लोगों ने आज रविवार को गिरजाघर में प्रार्थना करने के बाद नगर में जुलूस निकाला। बाद में एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा गया।

मालूम हो कि 7 सितंबर से गुमशुदा अमोस मैसी (17) का शव 8 सितंबर को एनएच पर बिचई के पास झाड़ी के किनारे से बरामद किया गया था। संदिग्ध मौत की अब तक की जांच के आधार पर पुलिस मौत की वजह हत्या नहीं दुर्घटना की ओर संकेत कर रही है। लेकिन पुलिस की इस थ्योरी से अमोस मैसी के परिजन इत्तफाक नहीं रख रहे हैं। निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग को लेकर आज रविवार को जुलूस निकाल विरोध जताया गया। जुलूस में फादर ईएम पॉल, निर्मल जॉन, रॉबिन मैसी, रवीना मैसी, एनएन पैरिख, अनीता जॉन, मीनाक्षी पैट्रिक, मुन्ना जॉन, अल्मा सिंह, प्रमिला सिंह, सुनील वाल्मिकी आदि शामिल रहे।

22 सितंबर के प्रदर्शन से पूर्व 20 सितंबर को भी मैसी के परिजनों ने टनकपुर में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दे कब्र से शव निकाल कर मेडिकल बोर्ड से दुबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। वहीं पुलिस का दावा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। अमोस को टक्कर मारने वाले एक डंपर को बरामद कर डंपर के चालक से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का पुलिस पर्दाफाश करेगी।