टनकपुर : टैक्सी यूनियन का बकाया जमा करें पूर्व अध्यक्ष
टनकपुर। पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन ने पूर्व अध्यक्ष से प्रशासन का बकाया चुकाने की मांग की है। इस संबंध में पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पिछले दिनों मां पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूर्व टैक्सी यूनियन अध्यक्ष ने पिछले मेले का बकाया अभी तक जमा नहीं किया है। जिसकी वजह से वर्तमान टैक्सी यूनियन को खरी खोटी सुननी पड़ रही है। उन्होंने जल्द बकाया जमा करने की मांग की है। इधर, टैक्सी यूनियन सदस्यों ने ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर भी रोक लगाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि ई-रिक्शा चालक टनकपुर से बनबसा, खटीमा, बूम तक सवारियों को ढ़ो रहे हैं। जिससे टैक्सी वालों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह धामी, महासचिव नारायण सिंह गैड़ा, सचिव दीपक चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष विकास धामी, संचालक जर्नादन भट्ट, सूरज, किशोर, राम बाबू, संजीव, कल्लू, नीरज आदि मौजूद रहे।