जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

रास्ते में खराब हो गई टनकपुर डिपो की बस, यात्री हुए परेशान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रोडवेज डिपो की बसों में लोगों के लिए सफर करना आसान नहीं रह गया है। बस कब कहां खड़ी हो जाए, किसी को कुछ पता नहीं रहता। जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों चम्पावत जनपद में ऐसे कई मामले सामने आए, जब बस रास्ते में खड़ी हो गई। रविवार को भी ऐसा मामला सामने आया। जब टनकपुर डिपो की एक बस चलते-चलते अचानक रास्ते पर खराब हो गई। इससे लोहाघाट, बेड़ीनाग जा रहे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रविवार को टनकपुर रोडवेज स्टेशन से यूके07पी ए 3121 यात्रियों को लेकर लोहाघाट जा रही थी। इस दौरान स्वाला क्षेत्र में बस खराब हो गई जिससे यात्री परेशान हो गए। इसके बाद चालक परिचालक बस को ठीक करने में लग गए। बस में सवार करीब 10 यात्री घंटों इंतजार करते रहे। फिर पीछे से आ रही पिथौरागढ़ डिपो की बस के चालक ने किसी तरह एक घंटे की मशक्कत के बाद बस को ठीक किया। बस ठीक होने तक पिथौरागढ़ के यात्रियों को भी इंतजार करना पड़ा। टनकपुर के एआरएम पवन मेहरा ने बताया कि बसों को जांच के बाद ही संचालित किया जाता है।