नवीनतम

टनकपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के पास अनुमोदन के लिए फाइल भेजी गई है। निदेशक ने राजनीतिक संगठनों के दबाव के चलते पद से इस्तीफा दिए जाने की बात कही है।

इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने पद से त्याग पत्र दे दिया है। संस्थान के निदेशक ने बताया कि उन पर बेवजह राजनीतिक संगठनों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलावा निदेशक का कहना है कि संस्थान से निकाले गए तीनों कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई, जबकि उल्टा उन्हें दोषी बना दिया गया। 20 मई को कॉलेज के तीन कर्मचारियों अलप महर, तनुजा महर और मोहित गड़कोटी को अनुशासनहीनता और अभद्रता के आरोप में संस्थान से निकाला गया था। जिसके बाद तीनों कर्मचारी संस्थान में नियुक्ति की मांग कर रहे थे। एक स्टॉफ कर्मी मोहित ने शनिवार को विवाद के बीच जहर गटक लिया था। सोमवार को सीएम धामी के निर्देश पर तीनों कर्मियों को बहाल कर दिया गया, लेकिन अब संस्थान के निदेशक ने ही पद से इस्तीफा दे दिया है।