चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : जिलाधिकारी में ट्रामा सेंटर और आयुर्वेदिक अस्पताल का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने रविवार को तहसील टनकपुर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर किए जा रहे विकास कार्यों के साथ ही प्रस्तावित कार्यों के लिए चिह्नित की गई भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा टनकपुर में बनाए जाने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन के निर्माण हेतु चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी को निर्देश दिए कि भवन को इस तरह बनाया जाए ताकि वह भविष्य में बहु उपयोग में आ सके। भवन की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बाद में ट्रामा सेंटर भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन का निर्माण होने तक ट्रामा सेंटर के समीप खाली पड़े पुराने महिला चिकित्सालय भवन की मरम्मत कर उसमें आयुर्वेदिक चिकित्सालय संचालित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शारदा घाट में बाढ़ सुरक्षा के कार्यों का भी निरीक्षण भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां बाढ़ सुरक्षा के कार्य किए जाने की जरूरत है, उसके प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें। जिलाधिकारी द्वारा टनकपुर में प्रस्तावित मीडिया सेंटर व गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया। विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रस्तावित विकास कार्य स्थानों का निरीक्षण किया तथा उप जिलाधिकारी टनकपुर को निर्देश दिए कि जिन भी विभागों के द्वारा भविष्य में जो भवनों का निर्माण किया जाना है, उनका निर्माण बहुउद्देशीय हो उनका अधिक से अधिक हो सके इस हेतु संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए भवन की अच्छी डिजाइनिंग कराई जाय।

डीएम ने कहा कि भवनों को ऐसे बनाए जाय जिससे कि भूमि का अधिक से अधिक उपयोग हो और उसका लाभ स्थानीय लोगों को मिले। उन्होंने कहा कि टनकपुर नगरीय क्षेत्र में पर्यावरण की दृष्टि से जगह जगह पार्क निर्माण व पौधारोपण भी कराए जाय,ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, सिंचाई विभाग के उप खण्ड अधिकारी आरके यादव, तहसीलदार हरीश गिरी सहित अन्य उपस्थित रहे।