चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : डीएम ने रविंद्र पहलवान को किया सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -

कहा- ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ से बढ़कर कार्य कर पेश कर रहे मिसाल

टनकपुर/चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने सोमवार को तहसील सभागार टनकपुर में जल पुलिस के गोताखोर रविन्द्र कुमार ‘पहलवान’ को उनके उत्कृष्ट और साहसिक कार्यों के लिए सम्मानित किया। रविन्द्र कुमार को यह सम्मान उनके ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ से बढ़कर किए गए मानवीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाई है।

Ad


कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने गोताखोर रविन्द्र कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि रविन्द्र कुमार तथा उनकी पूरी टीम अपनी पूर्ण कर्मठता, निष्ठा और सेवा भावना के लिए प्रशासन एवं समाज दोनों के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका समर्पण और मानवता के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण, जनसेवा की सच्ची भावना को प्रदर्शित करता है।

गोताखोर रविन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अब तक 600 से अधिक लोगों की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि वे केवल अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हैं। उन्होंने सम्मानित किए जाने पर प्रशासन और पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।