चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर : डीएम ने पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी का किया निरीक्षण, छात्र छात्राओं के साथ साझा किए अनुभव

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने शुक्रवार को अपने टनकपुर भ्रमण के दौरान तहसील परिसर टनकपुर में स्थापित पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं व युवाओं से मिले तथा उनसे परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने उन्हें तैयारियों के संबंध में टिप्स देते हुए अपने अनुभव साझा किए।

Ad

इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां हो रही समस्या आदि के बारे में भी जानकारी ली तथा जल्द ही उन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर उपजिलाधिकारी को लाइब्रेरी की विभिन्न समस्याओं का समाधान के साथ ही आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, तहसीलदार पिंकी आर्या, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी, मोहित देउपा, सुनीता, शाहीन अंसारी, विशाल नेगी, नीरज जोशी, संध्या, रश्मी, पूजा, संगीता, मोनिका, अंकित खर्कवाल, सौरभ नेगी, आकाश दीप, मनीषा भण्डारी आदि उपस्थित रहे।

Ad