टनकपुर: छात्र छात्राओं में फूंका एसएसजे विवि के कुलपति का पुतला

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या और अन्य माध्यमों से सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय के कुलपति को छात्र छात्राओं की तमाम समस्याओं के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई टनकपुर द्वारा कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन किसी भी समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया। जिससे सभी छात्र छात्राओं में भारी रोष है। जिसके चलते गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के कैम्पस में सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। साथ ही चेतावनी दी की अगर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो विधार्थी परिषद छात्र छात्राओं के साथ मिलकर जल्द उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेवारी कुलपति की होगी। पुतला फूंकने वालों में एबीवीपी नगर मंत्री राजेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एबीवीपी रजत त्रिपाठी, नीरज बिष्ट, अमन, मुकुल, आकाश, विक्रम, समीर और महाविद्यालय के तमाम छात्र छात्राएं शामिल थीं।

