चंपावतटनकपुर

टनकपुर : हाथियों ने रौंदी फसल, तेंदुए के हमले में महिला घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। शारदा वन रेंज से सटे उचौलीगोठ, ब्रह्मदेव और बूम क्षेत्र में तीन हाथियों ने शनिवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया। करीब तीन घंटे तक हाथी खेतों में फसल को रौंदते रहे। ग्रामीणों के शोर-शराबा करने पर बमु़श्किल हाथी जंगल में लौटे। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षतिग्रस्त सोलर फेंसिंग की मरम्मत और हाथियों के भय से निजात दिलाने की मांग की है।

Ad

एक सप्ताह से उचौलीगोठ में गांव में हाथी कई बार रामलीला मैदान के पास क्षतिग्रस्त सोलर फेंसिंग से घुस कर उत्पात मचा चुके हैं। ग्रामीणों ने सोलर फेंसिंग की मरम्मत की गुहार लगाई मगर वन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। समाजसेवी गणेश महर ने बताया कि शनिवार रात तीन हाथी उचौलीगोठ से गांव में घुस आए। शोर मचाने पर ब्रह्मदेव, बूम गांव से हाथी बाहर निकले। हाथियों की ओर से फसल रौंदने से आनंद सिंह, देव सिंह, पुष्कर सिंह बोहरा, सुंदर सिंह महर, केशर सिंह, नाथ सिंह, केदार सिंह, लक्ष्मण सिंह, दान सिंह, महेंद्र सिंह को आर्थिक नुकसान हुआ है। हाथियों ने बूम में यादव सिंह के लीची के पेड़ों को भी तोड़ दिया। हाथियों ने बूम में तापसी बाबा के आश्रम के पास तक उत्पात मचाया। इसके बाद ग्रामीण रात में भी पहरा देते रहे। शारदा वन रेंज के रेंजर पूरन चंद्र जोशी का कहना है कि रामलीला ग्राउंड के पास क्षतिग्रस्त सोलर फेंसिंग की मरम्मत के लिए हल्द्वानी से कर्मियों को बुलाया है। जल्द ही मरम्मत करा दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad