टनकपुर # इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र के लिए हुआ चयन
टनकपुर (अमित जोशी बिट्टू)। एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर की बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा निकिता जोशी का चयन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र में एमटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के लिए हुआ है। यह चयन गेट 2021 परीक्षा को उत्तीर्ण करने के उपरांत सीसी एमटी की काउंसलिंग के आधार पर किया गया। निकिता के चयन पर संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल समेत समस्त शिक्षकों ने खुशी जताई है। निकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद जोशी, पिता आईटीआई शिक्षक गिरीश जोशी, माता इन्दू जोशी व गुरुजनों को दिया है। मालूम हो कि निकिता केंद्रीय विद्यालय बनबसा की 12वीं की परीक्षा में कॉलेज टॉपर रही हैं। इससे पहले संस्थान की छात्रा फरीना अंसारी का चयन गेट परीक्षा के आधार पर आईआईटी गुवाहाटी में ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग के लिए हुआ है।
निकिता जोशी का पैतृक गांव लोहाघाट के समीप कोयाटी गल्ला गांव है। उनका परिवार वर्तमान में लोहाघाट एलआईसी ऑफिस निकट डाक बंगला रोड पर रहता है। छात्रा के दादा रमेश चंद्र जोशी पूर्व प्रधानाचार्य हैं। चाचा नरेश चंद्र जोशी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पासम में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। छात्रा के पिता गिरीश चंद जोशी टनकपुर आईटीआई मैं शिक्षक हैं। छात्रा निकिता जोशी की हाईस्कूल तक की शिक्षा रुड़की एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय बनबसा से हुई। क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा आदि ने छात्रा को बधाई दी है।