चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार जारी, विधायक प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद एक माह का वेतन हुआ रिलीज

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों का वेतन दिए जाने की मांग को लेकर चल रहा कार्यबहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को मामले में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय को हस्तक्षेप करना पड़ा। सीएम के विधायक प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद एक माह का वेतन रिलीज कर दिया गया है।

Ad Ad

मालूम हो कि वेतन न मिलने से नाराज पर्यावरण मित्र पिछले 24 घंटे से कार्य बहिष्कार पर हैं। वहीं इस मसले के बाद चेयरमैन और ईओ खुलकर आमने सामने आ गये। अब इस मामले में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय को हस्तक्षेप करना पड़ा। मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के हस्तक्षेप के बाद आखिर सफाई की कार्यदायी एजेंसी केपीएस के एमडी नें एक महीने का वेतन रिलीज किया, लेकिन कर्मचारी दो महीने का वेतन दिए जाने की मांग पर आंदोलन में डटे हैं। कर्मचारियों नें होली का त्यौहार, बैंक की किश्ते, बिजली पानी का बिल और घरेलू खर्चे एक महीने के वेतन में पूरा होना असंभव करार दिया। वहीं एमडी द्वारा एक महीने का वेतन बुधवार को रिलीज किये जाने का आश्वासन दिया गया है।

वहीं केपीएस इंचार्ज अनुराग ने बताया कि एक माह का वेतन खातों में भेजा गया है। अन्य वेतन बुधवार को भेज दिया जाएगा। वहीं इस आश्वासन के बाद सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार समाप्त कर अपने काम के लिए वापस लौट गए हैं।

Ad