टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : पिथौरागढ़ चुंगी पर खड़े ट्रैक्टर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बुधवार की शाम को अचानक पिथौरागढ़ चुंगी वार्ड नं0-09 में खड़े एक ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन केन्द्र टनकपुर के जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दीनदयाल पुत्र नाथूराम टम्टा के ट्रैक्टर महिंद्रा 585 संख्या UK03CA/1507में लगी आग को बुझाया। अग्निशमन टीम की त्वरित कार्यवाही से आग से ट्रैक्टर को अत्यधिक नुकसान होने से बचाया गया। अग्निशमन टीम में LFM- श्याम सिंह, DVR- श्याम सिंह, FM- सुभाष जोशी, FM- अजीत सिंह, FM- चंचल सिंह, FM- किरन जोशी, FM- प्रिया दताल शामिल रहे।

Ad