चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : सज गया गांधी मैदान, 3 अक्टूबर से शुरू होगा रामलीला का मंचन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस गुरुवार 3 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा। रामलीला मंचन के लिए नगर का गांधी मैदान भी सज गया है।

गांधी मैदान में नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गांधी मैदान में दुकानें भी सजेंगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र ज्ञानखेड़ा में उत्तरांचल रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मंचन का आयोजन किया जाएगा। नवयुवक रामलीला कमेटी के संरक्षक विशाल अग्रवाल ने बताया कि कल गुरुवार को गांधी मैदान में रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार करेंगे। मथुरा वृन्दावन के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। मेले के दौरान स्थानीय स्टॉल भी लगेंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए हवाई झूले लगाए गए हैं। लोग ऊंट की सवारी का भी आनंद उठा पाएंगे। वहीं मुकेश जोशी ने बताया कि उत्तरांचल रामलीला कमेटी में स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। रामलीला का शुभारंभ एसडीएम आकाश जोशी द्वारा किया जाएगा।