टनकपुर : चेन स्नेचिंग के आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
टनकपुर। चार माह पूर्व पिथौरागढ़ चुंगी में एक महिला व्यापारी से चेन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालकर ये कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार चार माह पूर्व दीपक उर्फ विक्की उर्फ विक्रमजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह ने निर्पय सिंह उर्फ संदीप पुत्र गुरुमीत सिंह निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश के साथ टनकपुर स्थित पिथौरागढ़ चुंगी में महिला व्यापारी से दिनदहाड़े सोने की चेन लूट ली थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने एक गैंग बना रखा है। बताया कि ये गैंग लीडर इन दोनों सदस्यों के साथ मिलकर अवैध रुप से धनोपार्जन के लिए अवैध हथियारों के साथ लूट, छीनाझपटी के अपराधों में लिप्त रहता है। बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ के खिलाफ थाना टनकपुर, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, गदरपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। कहा कि आपराधिक इतिहास का पता चलने के बाद दोनों के खिलाफ टनकपुर थाने में भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट एसपी को भेज दी है।