चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत, फंदे से लटका मिला शव

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। निकटवर्ती ग्राम में एक युवती की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। सोमवार रात युवती घर के कमरे में पंखे से लटकी मिली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार ग्राम मनिहारगोठ निवासी अब्दुल गफ्फार की 19 वर्षीय पुत्री समरीन घर के कमरे में लगे पंखे से लटकी मिली। युवती के गले में दुपट्टे बंधा हुआ था। घटना के समय युवती घर पर अपनी नानी के साथ अकेली थी। जबकि अन्य परिजन विवाह समारोह में गए थे। युवती के भाई उस्मान के दुकान बंद करने के बाद घर पहुंचने पर घटना का पता चला। उस्मान ने बहन को फंदे में लटके देखा। इससे परिवार में कोहराम मच गया। उस्मान ने बहन को फंदे से उतारकर उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. उमर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मनिहारगोठ चौकी प्रभारी तेज कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Ad