नवीनतम

टनकपुर : कार्की फार्म वैलफेयर सोसाइटी में हुआ बाल महोत्सव का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कार्की फार्म वैलफेयर सोसाइटी में बाल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि NHPC के महाप्रबंधक राजीव सचदेवा, विशिष्ट अतिथि राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य नगेन्द्र द्विवेदी, नगरपालिका टनकपुर के अध्यक्ष एडवोकेट विपिन कुमार वर्मा, करन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन बासू भाई एवं सुरेश कुमार ने किया। महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं, लेमन रेस,
फैंसी ड्रेस, जूनियर, म्यूजिकल चेयर, फैंसी ड्रेस, सीनियर, हिंदी सुलेख, अंग्रेजी सुलेख, सामान्य ज्ञान, शतरंज, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष पंकज उप्रेती, राजनीति विज्ञान विषय के प्रो. एमएस चौहान, भूगोल विषय के प्रो. सुल्तान सिंह यादव, जीजीआइसी की सेवानिवृत्त शिक्षिका कल्पना धामी रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने कहा कि सभी बाल कलाकारों द्वारा एक मंच के माध्यम से अपनी कला को बिखेरा है। इस शानदार प्रस्तुति के लिए सभी बाल कलाकार बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आयोजन के लिए वैलफेयर सोसाइटी की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम में ममता महर, शम्मी कोहली, मास्टर आशीष, मानबहादुर पाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, धीरज सिंह बोहरा, नवल किशोर तिवारी, किशोर तिवारी, रविन्द्र सिंह, कुशल राणा, रेखा साहू, जगदीश चन्द्र जोशी एवं सोसाइटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में विजयी हुए बच्चे
लेमन रेस— प्रथम रुद्रांश सिंह, द्वितीय वंशिका गड़कोटी व तृतीय मनस्वी रजवार
फैंसी ड्रेस जूनियर— प्रथम तनिषा तिवारी, द्वितीय रुद्रांश सिंह व तृतीय रिधविका जोशी
म्यूजिकल चेयर— प्रथम श्रेयांश महर, द्वितीय द्विव्यांशी गहतोड़ी व तृतीय युवानी महर
फैंसी ड्रेस सीनियर— प्रथम अग्रिम सिंह, द्वितीय कंगना व तृतीय पुलकित जुकरिया
हिंदी सुलेख— प्र​थम शौर्य परवाल, द्वितीय शुभी सिंह व तृतीय तनिष्का
अंग्रेजी सुलेख— प्रथम दिया धामी, द्वितीय ईशान भट्टक व तृतीय शुभी सिंह
सामान्य ज्ञान— प्रथम प्रतीक खर्कवाल, द्वितीय काजल चौडाकोटी व तृतीय आयुष्मान राणा
शतरंज— विजेता यश अवस्थी व उपविजेता मयंक भट्ट
निबंध लेखन— प्रथम काजल शर्मा, द्वितीय पायल भट्ट व तृतीय सर्वेशा चंद