टनकपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय परिसर में घूमता दिखा गुलदार, दहशत
टनकपुर। नगर के बीचों बीच स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के परिसर में देर शाम गुलदार घूमता दिखाई दिया। इससे हड़कंप मच गया है। नगर क्षेत्र में सरेशाम गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े से गुलदार सागवानी जंगल से लगे नगर क्षेत्र में लगातार भ्रमण करता दिख रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही नगर में स्थित उप जिला चिकित्सालय में भी देर रात्रि में गुलदार दिखाई देने की बात सामने आई है। जिसके तीन दिन बाद चंद कॉलोनी में आम के बाग में घास चर रहे एक जानवर पर गुलदार द्वारा हमला किया गया। जिसके बाद कल देर शाम नगर से लगे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में विचरण करता नजर आया है। कैंप कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह ने तेंदुए के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
