चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : हरेला क्लब महिला विंग की पार्वती अध्यक्ष और पुष्पा सचिव बनीं

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। हरेला क्लब महिला विंग की नई कार्यकारिणी के लिए सर्वसम्मति से पार्वती खर्कवाल अध्यक्ष और पुष्पा मुरारी को सचिव चुना गया। पालिका सभागार में सुमन वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मीनाक्षी गड़कोटी उपाध्यक्ष, हेमा जोशी उपसचिव, लीला तिवारी कोषाध्यक्ष, पूनम गड़कोटी उप कोषाध्यक्ष, ऋचा भट्ट मीडिया प्रभारी, आशा पुजारी सह मीडिया प्रभारी चुनीं गईं। बैठक में संरक्षक डॉ. प्रभा जोशी, गीता चंद, गीता राजपूत, सुनीता गहतोड़ी, रेनू चंद, दीप्ति चंद, नीलम भट्ट, ज्योत्सना खर्कवाल आदि मौजूद रहीं।