चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : हरेला क्लब ने सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बुधवार को हरेला क्लब पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अजय गुरुरानी के नेतृत्व में शवदाह से सम्बंधित सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा। सीएम कैम्प कार्यालय टनकपुर में प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान को सौंपे गए ज्ञापन में सनातन संस्कृति एवं परम्परा को मानने वाले क्षेत्र के लोगों को अपने सम्बन्धियों के अंतिम संस्कार से सम्बंधित शमशान घाट में कोई भी उचित व्यवस्था न होने की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है। जिनके समाधान की मांग की गई है।

मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में शवदाह की व्यवस्था स्नान घाट के दक्षिण दिशा में किये जाने, शवदाह की व्यवस्था बारहों महीने व्यवस्थित बनाये रखने, शवदाह के लिए लकड़ी की व्यवस्था सरकार के द्वारा सुलभ दर में उपलब्ध कराये जाने, लकड़ी की व्यवस्था शवदाह स्थल के आस-पास ही उपलब्ध कराये जाने, शवदाह स्थल तक जाने के लिए उचित मार्ग बनाये जाने, शवदाह के लिए जाने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था किये जाने और शवदाह स्थल के आसपास ही कर्मशाला की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। इस अवसर पर संरक्षक देवी दत्त भट्ट, धीरेंद्र खर्कवाल, मदन बोहरा, अजय गुरुरानी, हेमंत कलखुड़िया आदि मौजूद रहे।