टनकपुर

टनकपुर # प्रधान संगठन ने तहसील पर लगाया प्रमाण पत्र न बनाने का आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। ग्राम प्रधान संगठन ने तहसीलदार पर युवाओं के पर्वतीय प्रमाण पत्र न बनाए जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य किरन देवी के नेतृत्व में डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि तहसीलदार द्वारा क्षेत्र के युवाओं के पर्वतीय प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। अन्य प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहे हैं। इससे युवा चिंतित हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत पर्वतीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र को लेकर आ रही है। कहा है कि तहसीलदार की कार्यशैली स्थानीय लोगों को खासी परेशानी हो रही है। प्रधानों ने बताया कि पिछले दिनों प्रभारी मंत्री ने भी युवाओं के पर्वतीय प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में रवि कुमार, रमीला आर्य? दीपक पचौली, आयाशा खातून, राधिका चंद, महेश मुरारी, दीपा बोहरा आदि मौजूद रहे। उधर, तहसीलदार ललित मोहन तिवारी का कहना है कि शासनादेश के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाएगी। न्यायालय के आदेश के अनुसार ही दस्तावेजों को बनाने की कार्यवाही की जा रही है।

Ad
Ad