जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर : आमरण अनशन में बैठे छात्र-छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, सीएम कैंप कार्यालय के अधिकारियों ने की मुलाकात

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राजकीय महाविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। तीसरे दिन उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने अनशन पर बैठे युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं सीएम कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान और शशांक पांडे ने महाविद्यालय परिसर पर पहुंचकर आमरण अनशन में बैठे छात्र छात्राओं से मुलाकात की और उनकी मांगों को लेकर वार्ता की।

उन्होंने मांगों को लेकर उचित क़दम उठाए जाने की भी बात कही। वहीं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कुमाऊं संयोजक नरेश सकारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरण देवी, रुचि धस्माना ने भी कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन दिया। उप जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीके जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने आमरण अनशन पर बैठे छात्र समीर सिंह, मनीष सिंह बिष्ट व सौरभ पाण्डेय का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर इस दौरान एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, नितिन मंगला, सुमित बोहरा, हिमानी, भावना, रुचि, मानसी, नितिन, नवाज, रोहन गड़कोटी, दीपांशु बिष्ट, भूमिका, चेतन व अन्य छात्र उपस्थित रहे।

Ad