टनकपुर होटल एसोसिएशन ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, उठाई ये मांग
टनकपुर। शुक्रवार को मंयक गर्ग के नेतृत्व में होटल व्यवसायियों/व्यापारीयों द्वारा टनकपुर से मथुरा तक चलाई जा रही अस्थाई रेल सेवा को नियमित किए जाने की मांग को लेकर तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें रेलवे विभाग द्वारा टनकपुर से मथुरा तक चलाई जा रही रेल सेवा की सराहना करते हुए रेल सेवा को नियमित किए जाने की मांग की गई है। इससे पहले व्यवसायियों ने रेल सेवा को नियमित किए जाने की मांग को लेकर डिविजनल मैनेजर पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर को संबोधित ज्ञापन रेलवे अधीक्षक टनकपुर को भी सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में राकेश गर्ग, मयंक गर्ग, पंकज गर्ग, अनुज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बैभव अग्रवाल शामिल रहे।



