टनकपुर : विरांगना हत्याकांड मामले में परिजनों ने पुलिस को सौंपी तहरीर, मुकदमा दर्ज
टनकपुर। निकटवर्ती ग्राम बिचई निवासी विरांगना भागीरथी देवी हत्याकांड के मामले में परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ग्राम सभा बिचई निवासी 83 वर्षीय वीरांगना भागीरथी देवी पत्नी स्व. गोपीचंद का शव पड़ा मिला था। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों भी वहां जमघट लग गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएसबी का डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाया गया। वीरांगना के शव से आभूषण गायब मिले थे। जिसे देखते हुए हत्या की आशंका जताई गई थी।
मृतका के पोते सतीश चंद पुत्र मोहन चंद ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि उसकी दादी भागीरथी देवी उम्र करीब 83 वर्ष की हत्या कर उसके पहने हुए जेवर गले का गुलबंद, कान के कनफुल, नाक की बुलाकी जो सोने के थे तथा हाथ की आर्टिफिशियल चूड़ियां लूटी गई हैं। साथ ही साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को सड़क किनारे फेंका गया। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 394, 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बच्ची सिंह बिष्ट को सौंपी गई है। वहीं स्थानीय लोगों व ग्रामीणों ने पुलिस से मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।