टनकपुर : नायकगोठ-थ्वालखेड़ा के बीच किरोड़ा में पुल निर्माण कार्य का हुआ श्रीगणेश
टनकपुर। आने वाले दिनों में पूर्णागिरि धाम मार्ग किनारे बसे ग्रामीणों व पूर्णागिरि आने वाले श्रद्धालुओं को बरसात के वक्त अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा पर नायकगोठ-थ्वालखेड़ा के बीच पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रविवार को कार्यदायी विभाग और ठेकेदार कंपनी ने भूमि पूजन कर पुल की बुनियाद रखनी शुरू कर दी है। निर्माण शुरू होने से गदगद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
बरसात में किरोड़ा नाला पूर्णागिरि मार्ग के छह से ज्यादा गांवों के लिए आफत बनता रहा है। नाले के उफान पर आते ही इन गांवों का टनकपुर से सड़क संपर्क कट जाता है जिस कारण ग्रामीण और स्कूली बच्चे परेशानी झेलनी को मजबूर थे। अब उनकी यह परेशानी दूर हो जाएगी। 13.77 करोड़ की लागत से बन रहे 125 मीटर लंबे और छह मीटर चौड़े स्टील गार्डर पुल के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। पाइल फाउंडेशन टेस्टिंग सफल होने के बाद भूमि पूजन कर पुल की बुनियाद डालनी शुरू कर दी है। लोनिवि के एई संजीव भट्ट, ठेकेदार कंपनी के मैनेजर सुरेंद्र सिंह महरा की मौजूदगी में पं. बसंत बल्लभ चिलकोटी के पुरोहित्य में भूमि पूजन किया गया। वहां मंडी समिति पूर्व अध्यक्ष हरीश भट्ट, पूर्णागिरि मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष पं. भुवन चंद्र पांडेय, नायकगोठ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विशाल सिंह, थ्वालखेड़ा प्रधान प्रतिनिधि सुंदर सिंह, गिरीश जोशी, गिरीश पाल, जगदीश रैंसवाल, जगदीश थ्वाल आदि थे।