टनकपुरशिक्षा

टनकपुर # विभिन्न मांगों को लेकर आईटीआई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ जिला चम्पावत के समस्त सदस्य / कर्मचारी अनुदेशक, कार्यदेशक, भण्डारी संवर्ग ने अपनी पांच सूत्रीय लम्बित मागों के निस्तारण की मांग को लेकर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। आईटीआई परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष नितिन शास्त्री ने बताया कि संघ की मांगों कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणी 2 पर पदोन्नती, अनुदेशक से कार्यदेशक पद पर 100 प्रतिशत विभागीय पदोन्नती, अनुदेशक व कार्यदेशक का नाम टेक्निकल आफीसर व सीनियर टेक्निकल आफीसर करने, विभागीय ढांचे का पुनर्गठन तथा निदेशालय की कार्यप्रणाली में सुधार करने को लेकर पिछले 26 दिनों से सांकेतिक रूप से काली पटटी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टनकपुर के कार्मिकों ने काली पटटी बांध कर विरोध व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष नितिन शास्त्री, जिला सचिव गिरीश जोशी, कोषाध्यक्ष प्रकाश जोशी, विनोद कुमार टम्टा, आर के जोशी, उमेश गड़कोटी. सुनील कुमार, मोहन जोशी, नवल ओली, गोविन्द राम, शांती मेहरा, शैली आदि शामिल रहे।