टनकपुर : जहरखुरानी गिरोह ने वृद्ध को बनाया शिकार, 17 हजार लूट ले गए
टनकपुर। जहरखुरानी गिरोह ने पिथौरागढ़ निवासी एक वृद्ध को अपना शिकार बनाया है। जहरखुरान उनसे 17 हजार रुपये लूट ले गए। फिलहाल उप जिला अस्पताल में वृद्ध का इलाज चल रहा है। शनिवार को चम्मू पिथौरागढ़ निवासी 60 वर्षीय कुंदन सिंह चौहान पुत्र स्व. डिगर सिंह चौहान चंडीगढ़ से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि वृद्ध के पास से 17 हजार रुपए चुराई गई है। मामले की जांच की जाएगी।
