चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : लायंस क्लब दीपावली मेला आर्केस्ट्रा पार्टी एवं लकी ड्रा के साथ हुआ संपन्न, सलमान ने जीती बुलेट

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। लायंस क्लब के 24वें दीपावली मेले के तीसरे दिन दिल्ली के टीवी कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रमों से दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ वंदना वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग देने का आह्वान किया। साथ ही सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। वहीं देर रात लकी ड्रा के साथ मेले का समापन हुआ।

लायंस क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल एवं मनी छतवाल ने सीओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लायंस क्लब के दीपावली मेले के चेयरमैन रचित मेहरोत्रा ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। दर्शकों द्वारा मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों एवं झूलों का आनन्द लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्तिक अस्पताल खटीमा के डॉ. विवेक अग्रवाल, बतरा हेल्थ केयर खटीमा के डॉ. मनोज बत्रा, राजस्थान मारबल के राजेंद्र चौधरी, महेश सिंह, अंकित पाण्डे, ब्लू माउन्टेन की प्रधानाचार्य आभा चन्द, किच्छा के मनोज गोयल आदि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साइबर सेल के प्रभारी कुशवाहा ने लोगों को साइबर अपराध से बचने के सुझाव दिए। लकी ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार बुलेट मोटर साइकिल बनबसा के सलमान, द्वितीय पुरस्कार इलेक्ट्रिक स्कूटी मोहम्मद खुर्शीद, तृतीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर कुणाल राठौर, चतुर्थ पुरस्कार एलईडी टीवी अमन अली, पंचम पुरस्कार गीजर लाल सिंह, पूजा के नाम खुला। कार्यक्रम में वैभव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दीपक जैन, संजय छतवाल, विनय अग्रवाल, आलोक, क्रांति मोहन सक्सेना, गौरव, अर्पित आदि रहे।

Ad