टनकपुर : लायंस क्लब ने लगाया दंत चिकित्सा शिविर, 200 छात्र छात्राओं के दांतों का हुआ परीक्षण
टनकपुर। टनकपुर लायंस क्लब के तत्वाधान में निशुल्क दांत चिकित्सा शिविर का आयोजन पंचमुखी धर्मशाला में किया गया। जिसका शुभारंभ दंत चिकित्सक ललित निषाद और डॉ. सिंधु अग्रवाल ने दीप प्रज्वलितकर कर किया।
शिविर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर तीन के विद्यालयी छात्र छात्राओं के दांतों का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को दंत सुरक्षा के उपायों की भी जानकारी दी गई। दंत रोगी छात्र छात्राओं को दवा वितरित की गई। लायंस क्लब के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने बताया कि आज 200 छात्र छात्राओं का दांत परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मेडिकल टीम द्वारा सभी छात्र छात्राओं को दांत संबंधी दवाई भी वितरण की गई एवं दांत को सुरक्षित रखने की उपाय के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नरेश अग्रवाल सचिव रचित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, दीपक जैन, अनुराग अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, दीपक शारदा, पुनीत शारदा, दीपक छतवाल, संजय छतवाल, क्रांति मोहन सक्सेना सहित आदि मौजूद रहे।