क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : नाबालिग युवती को भगाने वाला हुआ गिरफ्तार

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। फेसबुक में लड़की की आवाज में भाई से चैटिंग करने वाला युवक उसकी नाबालिग बहन को ही बहला फुसला कर भगा ले गया। जिसकी गुमशुदगी टनकपुर कोतवाली मे दर्ज होने के एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने नाबालिग और आरोपित को यूपी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दोनों का मेडिकल कराया गया। आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार नगर से लगे एक गांव से यूपी लखीमपुर का एक युवक नाबालिग को लेकर फरार हो गया। जिसे टनकपुर पुलिस ने यूपी के सीतापुर से नाबालिग संग दबोचा। बताया जा रहा है 24 अक्टूबर को 15 साल की नाबालिक की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली में दी थी। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित का छानबीन शुरू कर दी थी। उपनिरीक्षक जितेंद्र बिष्ट के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों व मोबाइल लोकेशन की मदद से दोनों को सीतापुर में आरोपी की बहन के घर से बरामद कर लिया। गुरूवार को नाबालिग और आरोपी युवक का टनकपुर के उप जिला अस्पताल मेडिकल किया गया। पुलिस के मुताबिक नाबालिग को कोर्ट में पेश करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा।

Ad