टनकपुर : नगर पालिका के ठेकेदारों ने दिया धरना, पालिकाध्यक्ष पर लगाए कई आरोप
टनकपुर/चम्पावत। विभिन्न कार्यों के लंबित भुगतान न होने से नाराज नगर पालिका परिषद ठेकेदारों ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने पालिका कार्यालय के बाहर धरना देकर जल्द से जल्द भुगतान किए जाने की मांग की। साथ ही पालिकाध्यक्ष पर कई आरोप भी लगाए।
नगर पालिका के ठेकेदार लंबे समय ये भुगतान को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। ठेकेदार भुगतान की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय और पालिका अध्यक्ष के कैंप कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बीते दिनों ठेकेदारों नें नगर पालिका प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेट देकर जल्द भुगतान किये जाने की मांग उठाई थी। वहीं भुगतान नहीं होने पर ठेकेदारों नें शत्रुघन कोठारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल से मुलाक़ात की और अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर नोडल अधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार से फोन पर वार्ता की।
ठेकेदार कोठारी नें आरोप लगाया की नोडल अधिकारी से मुलाक़ात के बाद ठेकेदार पालिका अध्यक्ष के निजी कार्यालय पहुंचे, जहां उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। जिससे नाराज ठेकेदारों नें नगर पालिका परिषद में जाकर सांकेतिक धरना दिया। ठेकेदार शत्रुघन कोठारी नें नगर पालिका अध्यक्ष पर नगर पालिका परिषद में बने कार्यालय को छोड़कर अपने निजी कार्यालय में बैठकर काम करने का आरोप लगाया। इसी के साथ ठेकेदारों का भुगतान न किये जाने का भी आरोप लगाया। वहीं पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
