टनकपुर : मानसून में जलभराव से निपटने को पालिका ने चलाया विशेष सफाई अभियान
टनकपुर। शहरी विकास निदेशालय देहरादून के निर्देशों एवं जिला प्रशासन के आदेशों के क्रम में नगर पालिका परिषद टनकपुर ने मानसून में होने वाले जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
शनिवार को प्रशासक आकाश जोशी के निर्देशानुसार एवं भूपेन्द्र प्रकाश जोशी अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत सभी बड़े एवं छोटे नालों की तलीझाड़ सफाई करायी गयी। इतना ही नहीं पालिका की ओर से 10 जून से 15 जून तक चमाचम सड़क अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक मार्गों एवं गलियों की साफ-सफाई लगातार की जा रही है। वहीं मानसून के मद्देनजर नगर के बड़े नालों की जेसीबी मशीन लगाकर एवं नगर क्षेत्र की छोटी नालियों की सफाई का कार्य नगर पालिका के कर्मचारियों एवं कार्यदायी संस्था के०पी०एस० द्वारा लगातार किया जा रहा है। साथ ही नगर क्षेत्र में डेंगू एवं मलेरिया जैसी संक्रामक बिमारियों को देखते हुये लगातार मैलाथियान, ब्लीचिंग पाउडर जैसी कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव पालिका के स्प्रे टैंकरों द्वारा करवाया जा रहा है एवं विभिन्न वाडों में फोगिंग मशीन के द्वारा फोगिंग करवाई जा रही है। अभियान में नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों की डयूटी लगाई गई है। सफाई अभियान के दौरान पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चन्द, हेमंत टण्डन, अर्जुन सिंह, प्रिया बिष्ट, प्रकाश नेगी, नीरज सिंह एवं पर्यावरण मित्र राम रतन, राकेश, उर्मिला देवी, मधुसूदन, कमलेश, नरोत्तम, सुनील, अशोक, चन्दन एवं के०पी०एस० के कर्मचारी उपस्थित रहे।