टनकपुर : अब 30 अप्रैल तक चलेगी टनकपुर-मथुरा स्पेशल ट्रेन
टनकपुर। टनकपुर से मथुरा के बीच संचालित आरक्षित स्पेशल ट्रेन अब 30 अप्रैल तक चलेगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संचालन की अवधि बढ़ा दी है। त्यौहारों पर यात्रियों की अधिकता को देखते हुए रेलवे ने गत वर्ष 20 अक्टूबर से टनकपुर से मथुरा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया था। पहले यह ट्रेन गत वर्ष 15 नवंबर तक संचालित होनी थी, लेकिन यात्री बढ़ने पर संचालन अवधि बढ़ाकर कर 28 फरवरी तक किया गया। स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय से जारी सूचना का हवाला देते हुए बताया कि यात्रियों की अधिकता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अब इस ट्रेन की संचालन अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन पूर्ववत प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी। समय सारणी के मुताबिक टनकपुर से यह ट्रेन सुबह पांच बजे रवाना होकर दिन में साढ़े ग्यारह बजे मथुरा पहुंचती है और मथुरा से चलकर रात सवा आठ बजे टनकपुर पहुंचती है।