चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर पुलिस ने 16.66 ग्राम स्मैक के साथ एक को गिरफ्तार किया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक अभियुक्त को 16.66 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक को सीज किया है। अभियुक्त मूल रूप से हल्द्वानी का रहने वाला है और वर्तमान में टनकपुर में रह रहा है।

एसपी अजय गणपति के आदेश पर जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी चेतन रावत के निर्देशन में पुलिस टीम बुधवार को सैलानीगोठ के पास कच्ची नहर के बंधे पर सघन चैकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 16.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई।


पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम मोहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद जान निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल हाल निवासी मस्जिद के नीचे वार्ड नंबर 2 शारदा घाट रोड टनकपुर थाना टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 55 वर्ष है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 08/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त द्वारा प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल अपाचे बिना नंबर को सीज किया है। पुलिस टीम में एसएसआई पूरन सिंह तोमर, हे0कानि0 कमल कुमार, विनोद कुमार, जगबीर सिंह, परमजीत सिंह, सोहन गिरी, कानि0 नासिर शामिल रहे।

Ad