टनकपुर : पुलिस ने तेल का कनस्तर चुराने वाले दबोचे
टनकपुर/चम्पावत। पुलिस ने एक किराने की दुकान की बाहर से तेल का कनस्तर चुराने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तेल का कनरस्तर भी बरामद किया गया है।
अशोक कुमार निवासी टैक्सी स्टैण्ड ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सात अगस्त को चोर उसकी दुकान के बाहर से 15 लीटर सरसों के तेल का कनस्तर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया। घटना के खुलासे के लिए कोतवाल चेतन सिंह रावत के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वालों की तलाश/ सुरागरसी- पतारसी कर मनिहारगोठ खंडहर के पास से मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण को मय चोरी माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2), 3(5) बीएनएस की वृद्धि कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए युवकों में दिवाकर कुमार उर्फ नन्हें पुत्र राजु कुमार निवासी मोहल्ला लाल इमली पड़ाव वार्ड न0 04 उम्र 32 वर्ष व सूरज आर्या उर्फ डिक्टों पुत्र केदार राम निवासी बस्तिया टनकपुर जिला चम्पावत उम्र 29 वर्ष शामिल हैं। पुलिस टीम में एसआई राकेश कठायत, हे0कानि0 कमल कुमार, कानि0 कैलाश मनराल, गुरजीत सिंह शामिल रहे।
