टनकपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो और दबोचे

टनकपुर। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। कल ही पुलिस ने चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक रोडवेज बस स्टेशन टनकपुर के पास से वाहन संख्या UK03B-5283 में सुनील कुमार पुत्र अमर सिंह, निवासी नायकगोठ थाना टनकपुर के कब्जे से 52 पव्वे पिकनिक मार्का देसी शराब तथा उत्तम कुमार पुत्र साधू राम, निवासी चंद कॉलोनी टनकपुर थाना टनकपुर के कब्जे से 52 पव्वे पिकनिक मार्का देसी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

