टनकपुरनवीनतमबनबसा

टनकपुर पुलिस ने स्मैक के साथ दो गिरफ्तार किए, बनबसा पुलिस ने भी एक को दबोचा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने दो दिनों के भीतर स्मैक की भारी मात्रा के साथ तीन ​लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को जहां पुलिस ने 4.13 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, वहीं बुधवार को 3.60 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वहीं बनबसा पुलिस ने भी आज एक अभियुक्त को 02.90 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया।

कोतवाल चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन में टनकपुर पुलिस ने 30 जनवरी को मनिहारगोठ क्षेत्र से दो अभियुक्तों को स्विफ्ट डिजायर रजिस्ट्रेशन नंबर यूके03टीए/ 1609 में अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त हिमांशु कश्यप पुत्र कालीचरण कश्यप निवासी वार्ड नंबर 5 नई बस्ती, थाना टनकपुर उम्र 29 वर्ष के कब्जे से 2.08 ग्राम व अभियुक्त अजय राम पुत्र स्व. शंकर राम निवासी वार्ड नंबर 6 कर्मचारी कॉलोनी थाना टनकपुर उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 2.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ धारा 8/21 /60एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नवल किशोर, हे0 कानि0 एजाज अहमद, कानि0 शाकिर अली, कानि0 नासिर हुसैन व कानि0 सूरज कुमार एसओजी शामिल रहे।

वहीं टनकपुर पुलिस ने बुधवार को भी एक अभियुक्त को स्मैक के साथ बरामद किया। पुलिस टीम ने रेलवे क्रॉसिंग के पास से सोनू सिंह मेहरा पुत्र प्रकाश सिंह मेहरा, निवासी ग्राम बिशुंग, थाना लोहाघाट उम्र 24 वर्ष को 3.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई दिलबर सिंह, हे0 कानि0 रामलाल, हेड कानि0 लाल बाबू, कानि0 गुलाम जिलानी व कानि0 विक्रम सिंह शामिल रहे।

बनबसा। पुलिस ने बुधवार को कैनाल क्षेत्र से वाहन संख्या UA05-5257 मैक्स में अभियुक्त राज कुमार कश्यप पुत्र गणेश कश्यप, उम्र- 28 वर्ष, निवासी मीना बाजार, थाना बनबसा को 2.90 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 8/21 /60एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में शारदा चौकी प्रभारी ललित पांडेय, हे0कानि0 जगवीर सिंह, हे0कानि0 संजय शर्मा शामिल रहे।

Ad