टनकपुर

टनकपुर पुलिस ने किशोरी को 72 घंटे में सकुशल बरामद किया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र से लापता बालिका को कोतवाली पुलिस ने 72 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। बालिका के परिजनों ने शनिवार 16 जुलाई को सूचना दी थी कि उनकी बच्ची घर से लापता हो गई है। एसपी देवेंद्र पींचा ने गुमशुदा की तलाश को लेकर सभी थाना प्रभारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर तीन की 13 वर्षीय बालिका के लापता होने के मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। विवेचना उपनिरीक्षक राधिका भंडारी को दी गई थी। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में बालिका की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की थी। पुलिस ने पूछताछ व सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर टनकपुर निवासी दिनेश के बगीचे के पास से बालिका को सकुशल बरामद किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह, उप निरीक्षक तेज कुमार चौकी प्रभारी मनिहार गोठ, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा, उप निरीक्षक राधिका भंडारी, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह बिष्ट, एचसीपी पुष्कर बहादुर, महिला कांस्टेबल सुमन, कॉन्स्टेबल जितेंद्र राणा शामिल रहे।