चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने करीब आठ माह पहले हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी किए गए टीवी व गैस सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक गत 17 मार्च को टनकपुर निवासी वादिनी की तहरीर पर घर की छत की ग्रिल काटकर टीवी, सिलेंडर, नगद व अन्य सामान चोरी होने पर थाना टनकपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एसपी के निर्देशन में गठित टीम ने प्रभावी सुरागरसी/पतारसी करते हुए आज शुक्रवार 11 नवंबर को घटना में संलिप्त अभियुक्त आशीष कुमार (18 वर्ष) निवासी वार्ड नं.-07 लाल इमली मोहल्ला टनकपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर एनएचपीसी खंडहर क्षेत्र से चोरी की गई वस्तुएं 01 एलईडी टीवी (LG 32 इंच) व 02 इंडेन गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं। चोरी का सामान बरामद होने पर पुलिस ने मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में अ0उ0नि0 पूरण सिंह तोमर, हे0का0 कमल कुमार, हे0का0 अमित चौधरी शामिल रहे।

Ad